Monday, 12 March 2018

बदले स्कूल बदले अस्पताल


बदले स्कूल बदले अस्पताल
आज दिल्ली में हूँ। चारों तरफ " तीन साल में हुआ कमाल, बदले स्कूल बदले अस्पताल " के पोस्टर लगे हैं। मैने अलग अलग कई आटो वालों से इस पर बात की। सभी ने इसे सच बताया। सरकारी स्कूल और अस्पताल पर निर्भर रहने वाले हमारे जैसे लोग हर जगह है और वे अपनी सरकार से बहुत ज्यादा अपेक्षा नहीं करते। वे केवल सडक पानी बिजली दवाई और स्कूल में पढ़ाई जैसी मूलभूत सुविधाओं चाहते हैं और हमारी सरकारें भारी भरकम उदघोषणाये तो किया करती है परंतु जमीनी स्तर पर मूलभूत सुविधाओं के लिए कुछ भी सार्थक करती नही दिखती।
हम सुबह शाम कांग्रेसी सरकारों को कोसा करते है लेकिन हमारी पीढ़ी के मित्र याद करे तो उनहे याद आयेगा कि उनके बचपन में हर मुहल्ले में नगर महापालिका के कम से कम दो प्राथमिक विद्यालय, एक डिस्पेंसरी, लेबर डिपार्टमेंट की एक डिस्पेंसरी हुआ ही करती थी। हमारे कानपुर में दून स्कूल की तरज पर चुननी गंज और काकादेव में नगर महापालिका ने दो माडल स्कूल खोले थे जिनमें स्वीमिंग पूल और डिबेट रूम सहित पढाई की कई प्रयोगात्मक सुविधाये उपलब्ध थी । हमारे जैसे परिवारों के बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ने का अवसर मिलता था। मुलायम सिंह, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव के मुख्य मंत्रितव काल में इस तरह के सर्वसुलभ स्कूल नहीं खोले गये बल्कि पहले से चल रहे सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को बंद कर दिया गया है। गैर कांग्रेसी मुख्य मंत्री सरकारी अस्पताल और स्कूल के मोर्चे पर कयो असफल हुए? नये स्कूल, अस्पताल कयो नही खोले गये? इस पर निष्पक्षता से विचार की जरूरत है। यदि दिल्ली में केजरीवाल सरकारी अस्पताल और स्कूलों की दशा सुधार सकते हैं तो अन्य प्रदेशों में भी इसे किया जा सकता है। हम अन्य प्रदेशों में इस तरह की शुरुआत की आशा तो कर ही सकते हैं।
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
टिप्पणी करें
7 टिप्पणियाँ
टिप्पणियाँ
German Singh Bas aakhen khol kr dekhne ki jarurat hai
प्रबंधित करें
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
जवाब दें1 दिन
दिनेश दुबे सुंदर विचार ।
इच्छा शक्ति का अभाव ।
प्रबंधित करें
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
जवाब दें1 दिन
Akarshan Tiwary This is the reason why Kejriwal is different from othersयही कारण है कि केजरीवाल दूसरों से अलग क्यों है
प्रबंधित करें
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
जवाब दें
अपने आप अनुवाद किया गया
1 दिन
Vijayendra Tripathi केजरीवाल सुधार कर रहे हैं इसीलिए उसको अन्य दल हजम नहीं कर पा रहे हैं।न अपना कुछ विकास करेंगे और दूसरा यदि कुछ कर रहा है तो उसे परेशान और बदनाम करने की योजना पर काम करती हैं सरकारें।
प्रबंधित करें
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
जवाब दें1 दिन
Reeta Tripathi Meri Shiksha Diksha bhi Basic Primary school aur Nagar Nigam ke school se huyi , mujhe garv hai apne vidyalayon aur shikshkon par . Dheere dheere apne desh me welfare state ka concept samapt hota jaa raha hai
प्रबंधित करें
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
जवाब दें1 दिन
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
जवाब दें19 घंटे
पसंद करेंऔर प्रतिक्रियाएँ दिखाएँ
जवाब दें15 घंटे

No comments:

Post a Comment