Wednesday, 20 December 2017

लाल इमली को बन्द करना आत्मघाती

लाल इमली को बन्द करना आत्मघाती
इस आत्मघाती निर्णय की खबर सुनकर अपना पूरा शहर हतप्रभ है। हमारे जैसे कपड़ा मजदूर बरबस अपने आॅसू रोके हुये हैं। गणेश फ्लावर मिल से लेकर लाल इमली तक सभी की एक सी कहानी है । इन सभी मिलों को तत्कालीन केन्द्र सरकार ने श्रमिकों के रोजगार को बरकरार रखने और इन मिलों के उत्पादों की उपलब्धता आम लोगों तक बनाये रखने के आशय से अधिग्रहीत करके सरकारी नियंत्रण मे लिया था। हम सब जानते हैं, लाल इमली के कपडे , कम्बल, शाल , स्वेटर और ऊन की माँग बाजार के किसी अन्य उत्पाद की तुलना मे आज भी ज्यादा है । लक्ष्मी रतन काटन मिल का अधिग्रहण सशस्त्र बलों को कैनवास की समुचित आपूर्ति बनाये रखने के लिए किया गया था । इरविन मिल की चादर , फलेकस के जूते, गणेश फ्लावर मिल का रिफाइंड घी , मयोर मिल के तिरपाल , स्वदेशी काटन मिल के कपडों की मांग आज भी बरकरार है परन्तु न मालुम क्यो? बतौर वित्त मंत्री मनमोहन सिंह जी ने इन मिलों मे उत्पादन बन्द करके श्रमिकों से बिना काम कराये वेतन देने का आत्मघाती निर्णय लिया और उनके बाद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने इन मिलों को बन्द करके मिल की जमीन को बिल्डर्स को बेच देने का निर्णय लिया था। आज मोदी सरकार ने लाल इमली को बन्द करने का निर्णय लेकर मनमोहन सिंह की नीतियों को ही आगे बढाया है ।नेहरू से राजीव गाँधी तक सभी ने सार्वजनिक क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढाकर आम लोगों की सुख सुविधा का ध्यान रखा है । " बेईमान राजा ईमानदार वित्त मंत्री " के नाम से चर्चित वी पी सिंह के कार्य काल मे आतंकवादियों की रिहाई का एक नया रास्ता खोला गया, चन्द्र शेखर जी ने देश का सोना गिरवी रखा । नरसिंह राव और उनके वित्त मंत्री ने समाजवाद को तिलांजली दी और फिर अटल बिहारी बाजपेयी ने विनिवेश के नाम पर सार्वजनिक क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित संस्थानों को बेच दिया और आज की मोदी सरकार ने ङी जी एस एंड डी को बन्द कर दिया और अब आरङनेनस फैक्ट्रियों को बन्द करने की तैयारी मे है ।राजीव गांधी या उनके बाद की किसी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नये कारखाने नहीं लगाये और बन्द कई कर दिये हैं। कांग्रेसी या देशद्रोही बता दिये जाने का खतरा उठाकर मै जानना चाहता हूँ कि नये कारखाने लगाये बिना भी क्या रोजगार के अवसर बढ़ाये जा सकते हैं?
21 टिप्पणियाँ
टिप्पणियाँ
Narendra Kumar Yadav लाल इमली के नाम से शहर कानपुर जाना जाता था।उसको भी बंद करने की बात समझ में नहीं आती है।
शहर के प्रत्येक नागरिक जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस लडाई को लडे।
प्रबंधित करें
Tripty Srivasatava Hm. Sabko mandir masjid hindu musalma me wyast rakhkr isi trh ek ek kr janta ke pet pr war krke use tod denge
प्रबंधित करें
Arvind Kumar लाल इमली का बहुत पुराना इनामी वाक्य अचानक यादों में ताज़ा हो गया:
" Why Worry When We Weave Wool Which Wins World Wide Wonders"
वाह रे पूँजीवाद और उसकी गुड़ गोबर गवर्नेंस सरकार को भारत और कानपुर के गौरवशाली इतिहास को दफ़्न करने पर बद् दुआ .....
प्रबंधित करें
Bhupesh Awasthi क्यों न कानपुर के गौरव लाल इमली को चालू करने की आवाज हम सब मिलकर उठाए
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma आशीष पाण्डेय इस मुद्दे पर अनवरत् संघर्ष रत है । आप , हम सबको उन्हे ताकत देनी चाहिये।
प्रबंधित करें
Narendra Kumar Yadav भूपेश जी इस मसले पर गंभीरता से चिंतन मंथन जरूरी है।
प्रबंधित करें
Ashutosh Mishra Hame iske lia kuch karna chahiye Kanpur ki jajjar udog sanrachna ko sucharu roop Mai lane ke lia sarkaar se anurodh aur sangharash dono Karna chahiye
प्रबंधित करें
Vijay Gupta लाल इमली का आधुनिकीकरण करके ही चलाना हितकर होगा।
प्रबंधित करें
Vindhyawasini Kumar कानपुर की औद्योगिक नगरी में विकास होना चाहिए
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma लाल इमली को बन्द होने से बचाने के लिए आप अपने स्तर पर कोई पहल करें।
प्रबंधित करें
Anoop Gautam बीजेपी का वादा वादा ही रह गया मिल बन्द
प्रबंधित करें
Pooja Gupta It's very sad news for kanpur
यह कानपुर के लिए बहुत दुखद खबर है
अपने आप अनुवाद किया गया
प्रबंधित करें
Prabhat Shukla कानपुर को बर्बाद करने में तुली है सरकारे सारे उद्योग बंद होते जा रहे हैं
प्रबंधित करें
Asit Kumar Singh जितना सरकार, नेता , भूमाफिया ,जनप्रतिनिधि कारखानों को बंद कर वाने के लिए जिम्मेदार हैं उतना ही शहर की जनता भी जिम्मेदार है।क्योंकि उसे रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि केलिए कतई चिंता नहीं है उसे जाति, धर्म जैसे मुद्दे उसकी चिंता के मुद्दे प्रमुख लगते हैं।
प्रबंधित करें
Prashant Shukla लाल इमली को बंद करना एक दुखद निर्णय है किसी भी औद्योगिक घराने अथवा कारखाने को चलाने के लिए भूमि श्रम और पूंजी के साथ साथ एक अच्छे प्रबंधन की आवश्यकता होती है एवं आज के इस मशीनीकरण के युग में नई आधुनिकता को अपनाते हुए समय की मांग और पूर्ति को पूरा कर सकते हैं किंतु राजनीतिक इच्छा का अभाव हमारी इस कार्य प्रणाली को कमजोर बनाता है मेरा मानना है कि यदि हम सब मिलकर लाल इमली के विषय में विचार करें एवं कानपुर जो की लाल इमली के नाम से उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था इस खाते को बचाने में एकजुट हो इसी में हम सभी नगरवासियों का हित विद्यमान है।
प्रबंधित करें
Robby Sharma सारा हरामी पन शुरू से सरकारी अधिकारी और KDA मिल कर करते हैं ।अगर औध्योगिक भूमि का भूप्रयोग बदलने पर 100 % निशेध हो जाये तो शायद ही किसी मिल को मालिक बंद करें अभी तो कौङियों के भाव प्राप्त भूमि को अरबों रूपये में बेच रहे हैं अकेले J K rayonकी भूमि का भूप्रयोग बदल कर 700 करोङ का घोटाला किया गया है ।
प्रबंधित करें
Robby Sharma अगर लाल इमली बंद भी हो तो यहां Flatted factories बना कर वर्तमान से 4 गुना नौकरीयां दी जायें। नगर के रिहायशी इलाकों में चल रही हजारों मे से कुछ अप्रदूशण कारी factories को यहां shift करके रिहायशी इलाकों को बचाया जाये ऐसा ही हर बंद पङी factory में किया जाये ।
प्रबंधित करें
Janardan Dwivedi It would be better to demolish T A J MAHAL than to close L A L I M L I
इसे बंद करने के लिए एक जे महल को ध्वस्त करने के लिए बेहतर होगा l मैं मैं हूँ l
अपने आप अनुवाद किया गया
प्रबंधित करें
Chandra Shekhar Singh सोशल मीडिया पर सोने जैसी बात है
धन्यवाद महाशय को
प्रबंधित करें
Chandra Shekhar Singh हर सरकार ने मजदूरों को काम दिया और छीन लिया

No comments:

Post a Comment