Friday, 27 September 2019

आदरणीया प्रमिला पाण्डेय जी

आदरणीया प्रमिला पाण्डेय जी
मेयर, नगर निगम कानपुर
मै विष्णु पुरी कालोनी मे रहता हूँ । आपने मेरे घर के सामने स्थायी कूड़ा घर बनवा दिया है जबकि नगरीय अपशिष्ट मैनेजमेंट एण्ड हैंडलिंग रूलस 1999 के तहत घनी आवासीय बस्तियों के अन्दर कूडा कर्कट फैलाना प्रतिबन्धित है परन्तु साथ मे लगी सायं 04 बजे खींची गई फोटो को खुद आप देखिये , सारा कूडा कूडे घर के अन्दर नहीं सडक पर पड़ा है और पूरी सडक घेरे है । इसी रास्ते से रोजाना मोतीलाल खेडिया इंटर कॉलेज के छात्र जाते है और सुबह यहाँ बडी मात्रा मे मछली , मास , मुर्गा, मीट के अपशिष्ट पडे रहते है। बच्चे और उनकी मम्मियाॅ नाक मे रूमाल रखने के बावजूद दुर्गन्ध सूंघने को अभिशप्त होती है। आप शायद भूल गयी होंगी , मेयर चुने जाने के तत्काल बाद आपने रईसों की बस्ती अशोक नगर 80 फीट रोड का दशकों पुराना कूड़ा घर हटवा दिया था । कम्पनी बाग चौराहे के पास ठंडी पुलिया पर बने कूड़ाघर को आपके नगर निगम ने कुछ बडे रईसो की सुख सुविधा के लिए हटवा दिया है और वहां पर डाला जाने वाला कूडा कर्कट हम गरीब गुरबो की बस्ती के अन्दर डाले जाने की ब्यवस्था कर दी है । हमारी बस्ती मजदूरों की है , इसका यह अर्थ नहीं है कि कूड़े कर्कट के बीच रहने के लिए हम सबको मजबूर किया जाये । समझ मे नही आता कि गरीब गुरबा आप राजनेताओं की प्राथमिकता मे क्यों नहीं है ?
आदरणीया विष्णु पुरी कालोनी मे भाजपा की बहेन सुधा सिंह सभासद रही है और अब आपके प्रिय पप्पू पाण्डेय पिछले कई वर्षो से सभासद है अर्थात इस वार्ड के निवासी भाजपा के लिए मतदान करते रहे है । इस कूडा घर के कारण पूरे मुहल्ले का वातावरण प्रदूषित रहता है और कूडे से निकलने वाली मिथेन गैस आम लोगों की सेहत खराब कर रही है । आपके एक अधिकारी ने वायदा किया था कि यहाँ पर किसी भी दशा मे मछली मास मीट मुर्गा के अपशिष्ट नही डाले जायेंगे परन्तु आप खुद जानती है कि वायदे पूरे करने के लिए नही, केवल कहने के लिए किये जाते है । आप पूरे शहर मे रोज घूमती है , एक दिन हम गरीब गुरबो की बस्ती मे भी आइये , हम सबके साथ मिथेन गैस और मछली मास मीट मुर्गी के अपशिष्टो की दुर्गन्ध का आनन्द लीजिए, हम सबने भी आपको वोट दिया है । हम सबके दुख को भी साझा कीजिए ।
कौशल किशोर शर्मा
27 सितम्बर 2019
टिप्पणियाँ

No comments:

Post a Comment