आज मलिक गेस्टहाउस रामादेवी चौराहा कानपुर नगर मे धनवंतरि सेवा समिति के तत्वावधान मे आयोजित स्वास्थय शिविर मे उपस्थित बहनों को महिलाओं के विधिक अधिकारो की जानकारी देने का अवसर प्राप्त हुआ । मैने उन्हे बताया कि एक समान काम के लिए महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन पाने और थाने पर उन्हे निशुल्क कानूनी सहायता पाने का अधिकार प्राप्त है । दुष्कर्म सम्बन्धी नये कानूनों की भी जानकारी दी । उनहें यह भी बताया कि शिकायतकर्ता महिला का नाम उजागर नही किया जा सकता इसलिये बदनामी के भय मे शिक़ायत करने से कभी पीछे न हटे । छेड़खानी या किसी तरह का उत्पीड़न होने पर शिकायत अवश्य करे। शिकायत न करने से असामाजिकतत्वों का मनोबल बढता है । इस अवसर पर फोरम फार फास्ट जस्टिस के प्रदेशअध्यक्ष कैप्टन एस सी त्रिपाठी, महामंत्री कर्नल दीक्षित जी , निखिल त्रिपाठी, सुखवीर मलिक उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment