बाबूजी आप सदा याद आयेंगे
कानपुर कचहरी के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान अधिवक्ता आदरणीय नन्द लाल जायसवाल आज नही रहे । बाबू जी सिविल , क्रिमिनल , सर्विस मैटर, रेवेनयू , आदि वकालत की सभी विधाओं मे महारथी थे । मेरे प्रति वे सदैव आत्मीय रहे है। समाजवादी पार्टी के नवीन मार्केट स्थित कार्यालय के मुकदमे मे मै उनके विरोध मे समाजवादी पार्टी का वकील था । उन दिनो मुझे बहुत कुछ नही आता था , । वर्तमान जनपद न्यायाधीश श्री गौतम साहब सिविल जज जूनियर डिवीजन हुआ करते थे , उन्ही के समक्ष सुनवाई हो रही थी । निश्चित रूप से हम बकवास की बाते करते थे लेकिन बाबू जी ने कभी हमे हतोत्साहित नही किया , हमारी बकवास की बातो का मजाक नही उडाया । उसी मुकदमे के दौरान मै उनका भक्त हो गया था । मेरे ए डी जी सी क्रिमिनल रहने के दौरान वे सदा मुझे कुछ न कुछ बताते रहते थे । वे खुद मे एक किताब थे। मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है । उनका निधन मेरी निजी क्षति है । उनके चरणों मे मै अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
कानपुर कचहरी के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान अधिवक्ता आदरणीय नन्द लाल जायसवाल आज नही रहे । बाबू जी सिविल , क्रिमिनल , सर्विस मैटर, रेवेनयू , आदि वकालत की सभी विधाओं मे महारथी थे । मेरे प्रति वे सदैव आत्मीय रहे है। समाजवादी पार्टी के नवीन मार्केट स्थित कार्यालय के मुकदमे मे मै उनके विरोध मे समाजवादी पार्टी का वकील था । उन दिनो मुझे बहुत कुछ नही आता था , । वर्तमान जनपद न्यायाधीश श्री गौतम साहब सिविल जज जूनियर डिवीजन हुआ करते थे , उन्ही के समक्ष सुनवाई हो रही थी । निश्चित रूप से हम बकवास की बाते करते थे लेकिन बाबू जी ने कभी हमे हतोत्साहित नही किया , हमारी बकवास की बातो का मजाक नही उडाया । उसी मुकदमे के दौरान मै उनका भक्त हो गया था । मेरे ए डी जी सी क्रिमिनल रहने के दौरान वे सदा मुझे कुछ न कुछ बताते रहते थे । वे खुद मे एक किताब थे। मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है । उनका निधन मेरी निजी क्षति है । उनके चरणों मे मै अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment