Tuesday, 22 May 2018

जो लोग बोलते है आरक्षण से देश बर्बाद हो गया


टिप्पणियाँ
Vikrant Mishra सर ये अन्तर जाति के कारण है या गरीबी के
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma गरीबी और जाति दोनो कारण है लेकिन एक बहुत बडी संख्या ऐसे बच्चों की है जो जातिगत पिछड़ेपन के कारण शिक्षा से वंचित है ।
प्रबंधित करें
Vikrant Mishra सर यदि सभी वर्गों के गरीबों को आरक्षण दिया जायेगा तो बिना भेदभाव के पूरे समाज के गरीबों का कल्याण होगा अन्यथा जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था से जो लोग एक बार आरक्षण का लाभ प्राप्त कर आगे बढ़ गये हैं अब वही लोग बार बार आरक्षण का लाभ लेकर अपने ही समाज के गरीबों का हक मार ले रहे हैं ऐसे में तो वर्तमान आरक्षण व्यवस्था धीरे-धीरे अप्रासंगिक होती जा रही है।
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma विक्रांत जी 
आरक्षण की वर्तमान ब्यवस्था मे सुधार की जरूरत है लेकिन आरक्षण जारी रहना भी उतना ही जरूरी है । दर्शन पुरवा मे मेरे घर के सामने एक मोची परिवार रहा करता था , उनहें आरक्षण का कोई लाभ नही मिला । भाई अपने महामहिम राष्ट्रपति जी , माननीय मंत्री श्र
ी रामविलास पासवान जी , सुश्री मायावती जी या किसी जिलाधिकारी के परिवार को ध्यान मे रखकर आरक्षण का विरोध उचित नही है और न किसी गरीब सवर्ण को आधार बनाकर आरक्षण की समीक्षा किये जाने का कोई औचित्य है । आरक्षण आर्थिक बराबरी से ज्यादा सामाजिक बराबरी स्थापित करने के लिए दिया गया था और कड़ुवा सच है कि दलित परिवारों को सामाजिक बराबरी आज भी हासिल नही हो पाई है इसलिये आरक्षण का जारी रहना देश की सामाजिक समरसता के लिए आवश्यक है ।
प्रबंधित करें
Vikrant Mishra सर लेकिन बार बार आरक्षण का लाभ प्राप्त कर देश में लाखों परिवार बहुत सक्षम हो गये हैं और वे अपने ही वर्ग के सुपात्र लोगों के हक पर डाका डाल निरंतर आरक्षण का लाभ ले रहे हैं ऐसे में यह व्यवस्था अगले सौ सालों तक भी चलती रहे तो भी उन गरीब परिवारों का भला तो नहीं होगा ऐसे में इस व्यवस्था की समीक्षा और इसे वर्तमान परिस्थितियों के सापेक्ष नये तरीके से लागू करने की बहुत आवश्यकता है
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma मै वर्तमान ब्यवस्था मे सुधार का समर्थक हूँ और चाहता है कि सरकार एक अभियान चलाकर उन सबको आरक्षण का लाभ पहुँचाये जिन्हें अभी तक आरक्षण का लाभ नही मिला है और इसके लिए कक्षा 1 से कक्षा 5 के बीच स्कूल छोड देने वाले बच्चों को संख्या को कम करने के लिए सघन अभियान चलाना होगा। किसी भी दल की सरकार ने स्कूलों मे ड्राप आउट परसेंटेज कम करने का प्रयास नही किया जो चिन्ता का विषय है।
प्रबंधित करें
Veeru Mishra · 438 आपसी मित्र
गुरु जी लेकिन आरक्षण का दुरुपयोग रोकने के लिए पुनः समीक्षा होनी चाहिए
प्रबंधित करें
सूरज सिंह तोमर अब गरीबी में भी जाति ढूंढ ली क्या ???आंखे खोलिए बड़ी संख्या में कथित सवर्ण है जो फांके पर जी रहे है लेकिन उनके लिए सरकारों के पास कुछ नही है क्योंकि उनके ऊपर अगड़ी जाति का ठप्पा लगा है।
प्रबंधित करें
Durgesh Mishra Matiyari aapko kaise pta ye reservation wale h, aapne garibi ki jaati dund li Kya?
प्रबंधित करें
अमर नाथ तिवारी · 3 आपसी मित्र
यदि जाति के आधार पर आरक्षण पीढ़ी दर पीढ़ी यूँ ही मिलेगी तो आखिर इस तरह के बच्चे आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित होने के बावजूद आरक्षण का लाभ तक कब पहुंच पायेंगे कितनी पीढ़ी लगेगी इनके स्तर के सुधार में।
आरक्षित वर्ग की प्रतियोगिता तो इस वर्ग में आने वाले बच्चे से ही है, 
अब आरक्षण से सम्पन्न हुए बच्चों के सामने इस बच्चे की तुलनात्मक स्थिति को समझ ही सकते हैं क्या होगी।
प्रबंधित करें
Narendra Kumar Singh आरक्षण आवश्यक है लेकिन उन परिवारों को जिन परिवारों को अभी तक एक भी आरक्षण का लाभ नहीं मिला नौकरियों में
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma आपने एकदम सही बात कही है । मै आपसे सहमत हूँ।
प्रबंधित करें
Rajesh Dwivedi बिना तत्व बेसिरपैर की बात so no comment
प्रबंधित करें
Advo Sushil Kumar Pandey आरक्षण नही संरक्षण की जरूरत है |
प्रबंधित करें
Advo Sushil Kumar Pandey कौशल जी इनके बीच जाइये सत्यता का पता चल जायेगा |
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma मै इन सबके बीच मे ही रहता हूँ।
प्रबंधित करें
Dhani Ram Gupta Apne desh ke nagrikon ko sahi subhidha de nahi pa rahe aur vote bank ke chakkar me dusara deshon ke logo ko basa ker unki photo dikha ker arachhan ki bat ker rahe hai
प्रबंधित करें
Dhani Ram Gupta Iske liye sarkar hi nahi sabhi rajnitik partiya jo arachhit logo ke thekedar bhi hai un sabhi ko aage aa ker jatigat vyavestha ke sthan per arthik aadhar ke aadhar per karya kerana chahiye
प्रबंधित करें
Shashi Banka Indulia बिल्कुल सही कहा कि आरक्षण सामाजिक बराबरी स्थापित करने के लिए दिया गया था। क्या कभी ऐसा उदाहरण सामने आया कि किसी गरीब सवर्ण दूल्हे को घोड़ी पर बैठने पर ऐतराज हुआ हो? इसके मूल में सिर्फ़ जाती ही है।
प्रबंधित करें
Ashok Varma · Pradeep Mishra और 112 अन्य लोगों के मित्र
बड़े भाई आपने कहा वाह कटु सत्य है
प्रबंधित करें
Prankush Mishra Sir baat reservation ke hone na hone ki ab nhi hai balki aap it means state ye bataye Kab tak ek tapka ko Upar karate karate dusre tapke(genral)ko niche lane ka hai kya. Hume ye bhi Janna hai ki Kab tak reservation denge, agar govt. Khud nhi pata hai t...और देखें
प्रबंधित करें
Adv Rajeev Nigam आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिये
प्रबंधित करें
Paras Nath Pandey सामाजिक बराबरी कैसे आयेगी जब आना ही नही चाहते, फिर मुफ्त मे कुछ मिलेगा नही दुकान बन्द हो जायेगी तथाकथित नेता समाजशात्री दलित चिंतक इन सब की रोजी रोटी छिन जायेगी।अगर जाति ही गरीब होती है तो कभी सामाजिक बराबरी नही आयेगी।नजरिया नहीं बदला तो नजारे कैसे बदलेंगें।
प्रबंधित करें
Anand Gautam सभी के लिए शिक्षा एक सामान होनी चाहिए .सरकारी स्कूल मे पड़ने वाले और कानवेंट स्कूल मे पड़ने वाले बchey क्या बराबर हो .सकते हॅ ????
प्रबंधित करें
Mohan Tiwari · Dilip Shukla और 2 अन्य लोगों के मित्र
कौशल जी,,,
यहाँ आप निष्पक्ष,,, नहीं हैं,,,
आज लगभग सभी विभागों में,,,,जूनियर,स,,,अयोग्य,,,आरक्षण,,की वजह से,,,उच्च पदों पर,,बड़ी संख्या में,,,पदस्थ हैं,,, और,,,योग्य लोगों के विरुद्ध,,,गोलबन्द भी हैं,,, पीढ़ी दर पीढ़ी,,,नियुक्तियों से लेकर,,प्रमोशन तक में
,,, आरक्षण ले रहे हैं,,, राष्ट्रीय योग्यता की मेरिट में,,लगातार गिरावट,,,जारी है,,km se कम,,,आप तो,,इस अन्याय की,,,वकालत न करिये,,,जो लाखों प्रतिभावान बच्चों की योग्यता को,,,निर्जीव बना कर,,,,उनके ऊपर कुर्सी के चारो पैरों सहित,,,निर्ममता से बैठी हो,,,,ये वकालत ,,,उफ़,, आप भी,,,,,
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma मोहन भाई 
योग्यता अयोग्यता की शुरूआत कक्षा 1 से कक्षा 5 के बीच शुरू होती है । दलित या कह लें पैदाइश गरीब बच्चे अपने आसपास के सरकारी स्कूलों मे पढने जाते है । कक्षा 5 पास कर लेने के बावजूद उनमे से अधिकांश बच्चे कक्षा 2 स्तर के गणित के सवालों का उत्तर 
नही दे पाते क्योकि उन्हे पढ़ाने वालो की रूचि पढ़ाने मे नही होती ।भाई एक समान शिक्षा सबको मिलने लगे और सभी को विकाश के एक समान अवसर प्राप्त हो जाॅये तो प्रतिभा अपने आप निखरेगी। आज एक समान अवसर एक समान शिक्षा नही मिल रही है इसलिये आरक्षण जरूरी है । आरक्षण के कारण अयोग्य लोग बडे पदों पर नही है , बल्कि पक्षपात भाई भतीजावाद के कारण अयोग्य लोगों की भरमार हो गई है ।
प्रबंधित करें
Mohan Tiwari · Bhudhar Narain और 2 अन्य लोगों के मित्र
Kaushal Sharma जी,,आप विनम्रता से,,कहना चाहता हूँ,,, आप,, विमर्श के मूल को बदल रहे हैं,,, और,,,क्या सिर्फ दलित बच्चे ही,,इन स्कूलों में,,,क्या सवर्णो के एक बहुत बड़े हिस्से में गरीबी,,दयनीयता,,नहीं,, क्या हम इन्ही स्कूलों,,, स्थितियों के,,,क्या हमें आरक्षण का लाभ,,,नहीं मिलना चाहिए था,,,कम से कम,,बच्चों की गरीबी को,,अवसरों को,,दलित,,सवर्ण में नहीं बाटा जाना चाहिए,,,फिर,,95% अंक लाकर कोई बच्चा आई ए एस,,,पी सी इस,,डॉक्टर,,,सिर्फ इसलिए नहीं,, बन पाता कि उसका कट ऑफ 105 है,,,,और,,,कोई 33%,,,कहाँ ले जाना चाहते हैं,,, आप देश को,,,फिर,,संविधान में आरक्षण,,,कितने सालों के लिए दिया गया है,,,, वोटों की राजनीति,,,प्रतिभा की लाशों पर,,,कौशल जी,,,हम हमेशा सही नही होते,,पर हमारे गलत विमर्श,,,निष्कर्ष,,,,प्रतिभा के साथ जातिगत आधार पर ऐसा भेदभाव,,,अकेले बैठ कर,,,चिंतन करने का समय है,,,
प्रबंधित करें
Dinesh Yadav क्या गले में लाल अंगौछा डार लें भईया ईमानदारीसे अपनीव्रति करतेहैं जो महसूसकरतेहैं लिखतेहैं
प्रबंधित करें
Mohan Tiwari · Dilip Shukla और 2 अन्य लोगों के मित्र
कौशल जी,,,आप एक पक्षीय हो रहे हैं,,, ये फेसबुकिया प्रचार,,,,जरा दूसरी तरफ की सच्ची तस्वीर भी,,,देखिये,,,और दिखाइए,,,,लगता है,,,, आप जल्दी ही,,,,कोई चुनाव लड़ने वाले हैं,,,,
प्रबंधित करें
Arvind Kumar Dixit क्यों, थैला क्यों बदलें,
उनके हाथ बस्ता क्यों न थमा दिया जाय,
जहॉ तक आरक्षण का सवाल है,

वो तो अागे बढे लोगों के बच्चे ले लेते हैं,
उनके हाथ तो वही आता है बस, 
कूडे का थैला
प्रबंधित करें
Ambuj Agarwal व्यक्ति चाहे तो किसी भी कुल मे या किसी भी जाति में पैदा हुआ हो वो खुद अपना भाग्य कुल जाती आदि समाज मे ऊँचा कर सकता है
प्रबंधित करें
Adv Kuldeep Singh आरक्षण ने दिया लिया क्या?सुईयाँ वहीं पर टिकी हुई हैं।
प्रबंधित करें
Sonia Chopra Sir is antar ko dur karne K liy reservation Ki nahi free education Ki jarurat.....garib ko pdhaoo yeh to sahi h par kisi bhi duffer ko reservation K karan Dr.. engineer banaoo yeh bilkul galat...Jo jis Kabil h usko wahi banao chahe Wo jis class Ya community se ho
प्रबंधित करें
Anand Gautam Kabliyat to tb pata chalegi jb sabhi ko ek samaan shikcha mile..
प्रबंधित करें
Sonia Chopra To uske liy reservation Ki nahi educate karne Ke mauke Dane Ki zarurat h....garibo aur jaruratmand ko free education Di jaaygi to yeh asamanta apneaap dur hojaaygi
प्रबंधित करें
Prakash Sharma Kaushal Sharma जी जिन दो से आप तुलना कर रहे हैं ये बंगला देशी घुसपैठिये है ये भारत में वीसा ले कर पढने नही आये थे ये अवैध रूप से भारत में घुसे है और पुरे देश में गिरोह बना कर कूड़े में से उपयोगी कचरा बीनते हैं और पैसा कमाते है अवसर मिलने पर राष्ट्र द्रोही हरकते भी करतें हैं
प्रबंधित करें
Kaushal Sharma आप राजनैतिक कारणों से हर मुद्दे को हिन्दू मुस्लिम नजरिये से देखते है ।
प्रबंधित करें
Prakash Sharma Kaushal Sharma जी इसमें राजनीती कहीं भी नही है,सच का आइनाहै जिसे पता नही किन कारणों से आप आजकल अक्सर नही देख पा रहे है ,आप अगर किन्ही दो भारतीय बच्चो की ऐसी तस्वीर फोटो शॉप कर पोस्ट डालते तो उस तुलना की मै सराहना करता,हो सकता है बंगलादेशी घुसपैठिया आपके लिए कोई समस्या न हो,आपने पोस्ट किया है तो सिद्ध भी कीजिये की बोर में कचरा उठाये दोनों भारतीय गरीब है और उस वर्ग के है जिन के लिए अरक्ष्ण का प्रावधान है
प्रबंधित करें
Prashant Shukla इस चित्र को देखने के बाद प्रश्न उठता है :-
1.आखिरकार इन बच्चों को यह थैला पकड़वाया किसने ? 


2.बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा कौन है इसका जिम्मेदार ? 

3.क्या आरक्षण लागू करके थैले आपस में बदल जायेंगे?
प्रबंधित करें
Gaurav Tripathi Sharma ji duniya ghoomo dekho aaj dalit hi sabse unchi posto par hai sab jagah keval aarakchan ke kaaran kabliyat ke karan nahi isliye vahi sabse jyada aag moot rahe hai
प्रबंधित करें
Gaurav Tripathi Vakalat har koi karta hai par acha vakeel vahi hai jo satya ke liye ladta hai aur kis jamane me jee rahe ho aap jo aise baat kar rahe ho ki barabar ka haq nahi mil paa raha hai restorent me jaao maal me jao...
प्रबंधित करें
Anil Kumar Mishra इसके लिए सिस्टम दोषी है थैला नहीं ।
प्रबंधित करें
Gaurav Tripathi Barabar par baith kar kha rahe hai kya ab jhootha bhi khilvaoge
प्रबंधित करें
Vivek Mehrotra आरक्षण पाकर / तरक्की करके वो अपनो को भूल जाते है ,,,, पढ़ लिख कर खुद का पेट और जेब भरने में लग जाते है ,,
प्रबंधित करें
Ambuj Agarwal किसी ने सच कहा है की आदमी पैदा गरीब होता है अगर चाहे तो वो गरीबी अपने कर्म से खत्म करके अमीरी में मर सकता है
प्रबंधित करें
आशुतोष दीक्षित · 83 आपसी मित्र
एक बात बताइये श्रीमान क्या इन बच्चों को किसी ने शिक्षा लेने से रोका है, अब तो फीस भोजन सब कुछ उपलब्ध है।
प्रबंधित करें
Deepu Pandey जिनके हाथों मे कूड़ा बिनने वाला थैला है ये आरक्षित वर्ग के है येजरुरी नहीं है,ये अनारक्षित वर्ग के भी हो सकते है, हाँ ये गरीब जरुर है। गरीबी के आधार पर आरक्षण का तो सभी समर्थन करते हैं।दूसरी बात तकनीकी, मेडिकल और प्रशासनिक चयन परीक्षा मे जब। आप आरक्षण के आधार पर कम बौद्धिक क्षमता वाले का चयन करते हैं, तो आप सरकारी पद तो भर सकते है परन्तु विशेषज्ञ नहीं बना सकते तो फिर इसका लाभ क्या है।
प्रबंधित करें
Ankit Awasthi Chacha aapko kya ho gaya jamini hakiit yeh hai ki is samay wheat ki katiyi chal rahi uske bad yeh bache aamiya batorne chale jate kyoki aandhi chal rahi school nahi aate inke ghar main is baat ko puchne wala koi nahi baki jimedari teacher ki
प्रबंधित करें
Dayakrishna Kandpal कौशल जी 70 साल मे थैले नही बदले सब 
अपना स्वाभिमान नही बेचते शेर घास नही खाता मर जाता है आपका यह चिन्तन ब्यावहारिक नही है आरक्षण ने शिल्पकारो को राहत दी है दलित वही पर है ।क्या जीन्स नही होते ।डी एन ए होता है कि नही परिवार का अपना रहन शहन भी होता है ।इस सब का अर्थ से लेना देना नही है ।
प्रबंधित करें
Amit Bajpai आरक्षण पर चर्चा शुरू होते ही वोट बैंक व राजनीति हावी हो जाती है आखिर आरक्षण लागू होने के इतने दिनो बाद उस पर संसद मे चर्चा तक नही होती है । आरक्षण जाति से हटकर गरीबो को क्यो नहीँ क्या सभी सवर्ण अमीर है अथवा सभी दलित गरीब । जब तक सभी ज्वलंत मुद्दों पर व्यापक एक राय न हो तब तक हम विकासील देश रहे गे विकसित देश नहीँ हो सकते है केवल सत्ता ही नही विपक्ष का भी योगदान जरूरी होता है ।
प्रबंधित करें
Manoj Sharma But why reservation?
लेकिन आरक्षण क्यों?
प्रबंधित करें
जवाब दें
अपने आप अनुवाद किया गया
2 सप्ताह
Manoj Sharma
हम इस उपद्रव "आरक्षण" को क्यों नहीं रोक देते
प्रबंधित करें
Sardar Kuljeet Singh Respected Sir,
Ayogya Ko DESH sambhalne KE liye mahatavpoorn padon MEIN baithae na dekh paayenge hum sabhee😊🙏🏻
प्रबंधित करें
Ajit Shukla स्कूल बैग वाले बच्चे आरछण प्राप्त परिवार के है
प्रबंधित करें
Bhola Trivedi Sir ji aap pahal Kare thaila badalne ki sirf fb se Kuch nahi hoga garibi mitana jaruri hai na ki badalna
प्रबंधित करें
Amit Bajpai आरक्षण से कोई भी देश बर्बाद नही होता है । जब कि आरक्षण निश्चित काल तक ही हो । बर्बाद देश तब होता है जब राजनीति रोटियाँ सेकने वाले चंद नेता आरक्षण का पुनरीक्षण की बात सुन तिल का ताड़ बना लेते है ।
प्रबंधित करें
Wrestler Abhinav Raj Tripathi श्री मान जी , हमारी मांग जातिगत नही आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगो को आरक्षण देने की है 
चाहे वो सवर्ण हो या फिर दलित ।
प्रबंधित करें

No comments:

Post a Comment