आदरणीय सतीश महाना जी
आप अपने कानपुर के यशस्वी विधायक और राजनेता है। आप पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास का गुरूतर दायित्व है ।आप अपने स्वभाव के अनुरूप प्रयत्नशील भी है कानपुर आपका अपना घर है इसलिये इसको फिर से मैनचेस्टर बनाने के लिए भी कुछ करिये । अपनी लाल इमली के पास पूरा इनफ्रा स्ट्रक्चर है । केवल राॅ मेटेरियल के लिए पूँजी नहीं है । आप पूँजी की ब्यवस्था करा दें। मिल मे कपड़ा बनने लगेगा। कम से कम पन्द्रह हजार कनपुरियों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार मिल जायेगा । आप औद्योगिक विकास मंत्री होने के नाते कपड़ा मंत्रालय पर नैतिक दबाव बनाकर एक जाँच कमेटी बनवा दें जो लाल इमली मे औद्योगिक उत्पादन की सम्भावनाओं पर विचार करे । भाई लाल इमली मजदूरों की हड़ताल के कारण बन्द नहीं हुई है । इस मिल मे मनमोहन सिंह की नई अर्थ नीति के तहत खुद सरकार ने उत्पादन बन्द करा दिया था ।आप पहल करके फिर से उत्पादन शुरू करादें । आज आप सक्षम हैं, अपने कानपुर के लिए इतना तो कर ही दीजिये। हम सब ताजिंदगी आपके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।
आप अपने कानपुर के यशस्वी विधायक और राजनेता है। आप पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास का गुरूतर दायित्व है ।आप अपने स्वभाव के अनुरूप प्रयत्नशील भी है कानपुर आपका अपना घर है इसलिये इसको फिर से मैनचेस्टर बनाने के लिए भी कुछ करिये । अपनी लाल इमली के पास पूरा इनफ्रा स्ट्रक्चर है । केवल राॅ मेटेरियल के लिए पूँजी नहीं है । आप पूँजी की ब्यवस्था करा दें। मिल मे कपड़ा बनने लगेगा। कम से कम पन्द्रह हजार कनपुरियों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार मिल जायेगा । आप औद्योगिक विकास मंत्री होने के नाते कपड़ा मंत्रालय पर नैतिक दबाव बनाकर एक जाँच कमेटी बनवा दें जो लाल इमली मे औद्योगिक उत्पादन की सम्भावनाओं पर विचार करे । भाई लाल इमली मजदूरों की हड़ताल के कारण बन्द नहीं हुई है । इस मिल मे मनमोहन सिंह की नई अर्थ नीति के तहत खुद सरकार ने उत्पादन बन्द करा दिया था ।आप पहल करके फिर से उत्पादन शुरू करादें । आज आप सक्षम हैं, अपने कानपुर के लिए इतना तो कर ही दीजिये। हम सब ताजिंदगी आपके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।
No comments:
Post a Comment