आदरणीय सुरेश भाई
कानपुर की एक भी मिल श्रमिकों की हड़ताल के कारण बन्द नहीं हुई है। एन टी सी , बी आई सी की मिलों मे खुद सरकार ने उत्पादन बन्द करा दिया था और जे के काटन ,जे के रेयन , जे के प्लास्टिक, जे के मैनयूफैकचरस, आयरन एण्ड स्टील, सिंह इंजीनियरिंग , गणेश फ्लावर मिल खुद उनके मालिकों ने अपने कारणों से बन्द की है ।जे के जूट मिल और जे के काटन आपके सामने है । इन दोनो मिलो का संकट खुद मालिकों के अपने झगड़ो का परिणाम है ।श्रमिक कहीं से दोषी नहीं हैं। आपको याद हो तो आप बतायें , कानपुर की कौन सी मिल मे लाल झण्डे वालो द्वारा कराई गई हड़ताल के कारण बन्द हुई है। आप बतायें जरूर, हमे अपनी जानकारी अपडेट करनी है ।
कानपुर की एक भी मिल श्रमिकों की हड़ताल के कारण बन्द नहीं हुई है। एन टी सी , बी आई सी की मिलों मे खुद सरकार ने उत्पादन बन्द करा दिया था और जे के काटन ,जे के रेयन , जे के प्लास्टिक, जे के मैनयूफैकचरस, आयरन एण्ड स्टील, सिंह इंजीनियरिंग , गणेश फ्लावर मिल खुद उनके मालिकों ने अपने कारणों से बन्द की है ।जे के जूट मिल और जे के काटन आपके सामने है । इन दोनो मिलो का संकट खुद मालिकों के अपने झगड़ो का परिणाम है ।श्रमिक कहीं से दोषी नहीं हैं। आपको याद हो तो आप बतायें , कानपुर की कौन सी मिल मे लाल झण्डे वालो द्वारा कराई गई हड़ताल के कारण बन्द हुई है। आप बतायें जरूर, हमे अपनी जानकारी अपडेट करनी है ।
No comments:
Post a Comment